राष्ट्रीय पक्षी मोर की बचायी जान, ओमप्रकाश मेघालसिया,संवाददाता की लाइन टाइम्स, जोधपुर

राष्ट्रीय पक्षी मोर को बचाया

ओमप्रकाश मेघलासिया/की लाइन टाइम्स न्यूज़
बालेसर निकटवर्ती ग्राम मेघलासियां मे वन्यजीव प्रेमियों ने घर राष्ट्रीय पक्षी को बचाया गाव के पास शवनो(कुत्तों )ने एक मोर को घायल कर दिया । जिसकी सूचना मिलते ही गांव के युवाओ ने तुरंत मोर को बचाया ओर जोधपुर वन्य जीव संरक्षण के वन विभाग की उडन दस्ता टीम को सूचना दी। टीम मे सुन्डाराम विश्नोई आये ओर मोर को प्राथमिक उपचार करके जोधपुर रेस्क्यु सेंटर भेज दिया गया ।गाव के ओमप्रकाश मेघलासियां ने बताया कि युवा टीम हमेशा ऐसे कार्यो मे सक्रिय रहते है टीम मे जोगराजसिह, खुशालसिह, दलपतसिह, पुखराजसिह, करणसिह सुनिल शर्मा आदि युवा ओ का विशेष सहयोग रहा ।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.