बालेसर। आने वाली आखातीज को क्षेत्र में बाल विवाह नहीं हों ,इस लिए आज राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मेघलासिया के बालक बालकों ने पूरे गाँव में जागरुकता रैली निकाली ।
बैनर व नारे लिखी तख्तियाँ लिए बालक बालिकाओं ने घर घर जाकर ग्रामीणों को बाल विवाह की रोकथाम के लिए प्रेरित किया ।
“बेटी बचाओ- बेटी पढाओ” और “बाल विवाह अभिशाप है- ऐसा करना पाप है”
जैसे नारे लगाते बच्चों ने बालक बालिकाओं को ससुराल के बजाय स्कूल भेजने का सशक्त संदेश दिया ।
रैली का विसर्जन विद्यालय परिसर में हुआ जहाँ स्कूली बच्चों के साथ बड़ी संख्या में अभिभावकों ने भी भाग लिया ।
संस्थाप्रधान नारायणसिंह तोलेसर ने सभी को बालक बालिकाओं को विद्यालय भेजने व उनका बाल विवाह नहीं करने की शपथ दिलाई ।
वक्ताओं ने नन्ही उम्र में शादी कर देने पर बच्चों के शारीरिक मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्परिणामों पर प्रकाश डालकर अभिभावकों से बाल विवाह का विरोध करने की अपील की ।
इस अवसर पर शंकर लाल विश्नोई, जितेंद्रसिंह , एस एम सी अध्यक्ष जगदीश सिंह राजपुरोहित, ताजवर सुल्ताना , सुनिता देवी ,योगिता शर्मा, इंदूबाला, टीपुबाई, नीतू , आंगनवाड़ी की हवाबाई, गुड्डी बाई ,कमला बाई, शारदाकंवर , बुधाराम आदि कई ग्रामीण भी उपस्थित थे ।