भारतीय जनता युवा मोर्चा रायपुर द्वारा आज PET एवं PPHT परीक्षा रद करने के विरोध मे मौन धरना दिया गया।
महावीर जैन कोचर
की लाइन टाइम्स
व्यापम द्वारा आयोजित PET और PPHT जैसी महत्वपूर्ण प्रतियोगी परीक्षा एक दिन पहले स्थगित कर दी गई,यह उन समस्त37400 से ज्यादा विद्यार्थियों के साथ छलावा है जो साल भर इस परीक्षा की तैयारी करते है_ ,
मुख्यमंत्री भूपेश बघेलजी सरकार की इस नाकामी का एवं बच्चो के भविष्य के साथ हुए इस अपराध का भारतीय जनता युवा मोर्चा ने पुरजोर विरोध किया,और भूपेश जी से मांग की कि इस कार्य मे संलिप्त अधिकारियो पर तत्काल निलंबन की कार्यवाही के साथ ही परीक्षार्थियों को भत्ता दिया जाए।एवं माँग की गयी कि आने वाले समय मे ऐसी पूर्णवृति न हो जिससे छात्र/छात्राओ के भविष्य के साथ खिलवाड़ न हो।
Keylinetimes.com