जोधपुर के बालेसर से बड़ी खबर

हिरण का मांस पकाते हुए दो आरोपी गिरफ्तार

आरोपीयो के कब्जे से दो अवैध बंदुके हुई जब्त,बालेसर वन विभाग की बडी कारवाई

अमर यादव की रिपोर्ट

बालेसर वन विभाग कार्यालयक की कार्यवाही तहत हिरण का शिकार कर मांस पकाते हुए दो शिकारी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो अवैध बंदुके व हिरण का मांस जब्त किया।

उप वन संरक्षक फलोदी नरेन्द्रसिंह शेखावत ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर गुरूवार को प्रात: बालेसर क्षेत्रिय वन अधिकारी प्रेमसिंह के नेतृत्व में वनपाल महेन्द्र कुमार,सहायक वनपाल बलवंतसिंह, वन रक्षक ओमप्रकाश विश्नोई, वन रक्षक शम्भूसिंह, गजेसिंह, चालक केलाशदान चारण, भाखरसिंह इंदा की टीम ने खुडियाला गांव में प्रजापतों की ढाणीयों में दबिच दी,जहां खेतों की रखवाली करने वाले कुडकी जैतारण निवासी ताराराम पुत्र गोपालाराम चौकीदार व जलवाना डेगाना निवासी रामस्वरूप पुत्र भवरूराम दोनो हिरण का मांस पकाते हुए मिले। वन विभाग की टीम ने उनकी ढाणी की तलाशी ली तब मरे हुए हिरण का कच्चा मांस व पक्का हुआ मांस जब्त किया साथ ही हिरण का शिकार करने में प्रयुक्त दो अवैध टोपीदार बंदुके भी जब्त की। उपवन संरक्षक शेखावत ने बताया कि लम्बे समय से हिरणो का शिकार करने की सूचना मिल रही थी। इसलिए मुखबीर की सूचना पर उन्होने तुरन्त प्रभाव से कारवाई करते हुए दबिश देकर दोनो शिकारी आरोपियों को मौके से गिरफतार किया तथा इन दोनो के खिलाफ वन्य जीव अधिनियम 1972 की धारा 9,39,40 व 51के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है तथा अवैध बंदुको के मामले में संबंधित पुलिस थाना बालेसर में आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया जाएगा।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.