शादी से मना करने पर सिरफिरे आशिक ने लड़की के पिता को चाकू से गोदकर मार डाला

गाजियाबाद। सिहानीगेट थाना क्षेत्र के गढ़ी गांव में एक तरफा प्यार में सिरफिरे आशिक ने युवती के पिता की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। आरोपी 500 मीटर तक चाकू लेकर सरे बाजार युवती के पिता के पीछे दौड़ा। उनकी मदद के लिए कोई भी आगे नहीं आया। युवती की 17 मई को शादी है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में राजू पर चाकू से वार करते आरोपी कैद हो गया है।
राजू पुत्र ओमप्रकाश निवासी गढ़ी गांव थाना सिहानीगेट वर्तमान में रोहटा (मेरठ) में परिवार के साथ रहता था। राजू की बड़ी बेटी की 17 मई को शादी है। शादी का कुछ सामान लेने के लिए वह बृहस्पतिवार को गढ़ी स्थित अपने घर आया। दोपहर में घर की बैठक में सो रहा था। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले युवक हनी गोस्वामी ने चाकू से हमला कर दिया। राजू जान बचाने के लिए घर से बाहर निकला और सड़क की ओर भागा। आरोपी युवक चाकू लेकर करीब 500 मीटर तक राजू के पीछे दौड़ा, कोई भी उसकी मदद के लिए आगे नहीं आया। सरे बाजार सड़क पर हनी ने राजू पर चाकू से ताबड़तोड़ कई वार किए। एक निजी हॉस्पिटल के पास राजू जमीन पर गिर गया। उसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गया। मौके पर पहुंचे लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सिहानीगेट थाना प्रभारी संजय पांडेय ने बताया कि आरोपी युवक का घर मृतक के पड़ोस में है। वह राजू की बड़ी बेटी से एकतरफा प्यार करता था। युवक ने मृतक से छह महीने पहले बेटी से शादी करने की बात कही थी। जिसका राजू ने विरोध किया था। आरोपी युवक तभी उसे धमकी दे रहा था।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.