रिपोर्ट नौशाद अली :गाज़ियाबाद में मेरठ रोड स्थित दवाइयों की यूनिकेम कंपनी में शुक्रवार सुबह अचानक भीषण आग लगने से अफरा तफरी मच गई। इससे पहले कि कंपनी के कर्मचारियों द्वारा आग पर काबू पाया जाता आग ने विकराल रूपधारण कर लिया। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड को इस
की सूचना दी। खबर मिलते ही मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारी राहत कार्य में जुट गए। फिलहाल आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। आग आसपास के इलाके में न फैल जाए इसके लिए मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके को खाली करा दिया है। सूत्रों के मुताबिक आग लगने से दवाइयों की दुकान में लाखों का नुकसान हुआ। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है।