एटा पुलिस को मिली सफलता , राजेश कुमार
Key line times
थाना कोतवाली एटा, नगर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वाॅछित चल रहे 15000 रुपये के इनामिया अभियुक्त अब्दुल करीम को किया गिरफ्तार….
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री स्वप्निल ममगाईं के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के परिदृश्य इनामिया अभियुक्तोें की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट में वाॅछित चल रहे 15000 रुपये के इनामिया अभियुक्त अब्दुल करीम को गिरफ्तार किया गया है।
दिनांक 03.05.2019 को थाना कोतवाली नगर पुलिस मुखिबर की सूचना पर थाना कोतवाली नगर, जनपद एटा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 1315/18 व 1320/18 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में वाॅछित चल रहे 15000 रुपये के इनामिया अभियुक्त अब्दुल करीम पुत्र अब्दुल गफ्फार निवासी मारहरा दरवाजा थाना कोतवाली नगर एटा को बस स्टैण्ड के पास से समय करीब 12.40 बजे गिरफ्तार किया गया है। इस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरूद्ध थाना कोतवाली नगर, एटा से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नामपता:-
*1-* अब्दुल करीम पुत्र अब्दुल गफ्फार निवासी मारहरा दरवाजा थाना कोतवाली नगर, एटा।
*अभियुक्त अब्दुल करीम का आपराधिक इतिहासः-*
*1.* मुअसं- 472/18 धारा 13जी एक्ट व 332, 353 भादंवि थाना कोतवाली नगर, एटा।
*2.* मुअसं- 1141/18 धारा 3/4 जुआ अधिनियम भादंवि थाना कोतवाली नगर, एटा।
*3.* मुअसं- 1320/18 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना कोतवाली नगर, एटा।
*4.* मुअसं- 1315/18 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना कोतवाली नगर, एटा।