Keylinetimes.com
कौन है इनका जिम्मेदार ?
पोकरण
पानी को लेकर पोखरण मे हाहाकार आखिर क्या गर्मी के मौसम में नाकाम नजर आता है जलदाय विभाग?, गर्मी के मौसम में पानी की है अधिक खपत, पोकरण शहर के कई मौहल्लों में नहीं हो रही पानी सप्लाई, कई सालों पूरानी मशीनें पड़ी खराब, ठेकेदार का है रिपेयरिंग का ठेका, पूरानी मशीनें तैयार करने के कागजों में दौड़ते है घोड़ों की चर्चाएं, शहरवासी हो रहे काफी हद तक परेशान, शहर के कई लोगों ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को दी सूचना, विभागीय कर्मचारी है 1 सौ से अधिक, अधिक कर्मचारी समय पर नहीं आते अपने कार्यालय, कोई राज की बताता है ताकत तो कई ड्यूटी चोरी के लम्बे समय से है माहिर, आखिर ये कब तक चलेंगा इस जनता से जुड़े विभाग में खेल?, जलदाय विभाग के कई कर्मचारी बने हुए राजनेता, कई अपनी कागजों में चला रहे नौकरी, खूद के कहने बाद पुष्टि होती है ये जनाब भी है जलदाय विभाग में नौकर, शहर में पानी को लेकर हाहाकार……अधिकारी और कर्मचारी मौन |