:जेपी मौर्या गाजियाबाद ब्यूरो :दिल्ली-एनसीआर में कारों का शीशा तोड़कर लैपटॉप व अन्य सामान उड़ाने वाले गिरोह के एक बदमाश को इंदिरापुरम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस ने एक बाइक, दो लैपटॉप, डीएसएलआर कैमरा, लेंस बरामद किया है। पुलिस उसके साथियों को तलाश रही है। आरोपी 100 से अधिक कारों में चोरी कर चुका है।
इंदिरापुरम एसएचओ संदीप सिंह ने बताया कि गौर ग्रीन के सामने पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक शातिर को गिरफ्तार किया। आरोपी दीपक कुमार ओखला हरिकेश नगर दिल्ली का है। आरोपी ने बताया है कि वह दिल्ली से वारदात करने यहां आता था। रेकी कर वारदात को अंजाम देते थे। पत्थर मारकर कार का शीशा तोड़ते थे।
आरोपी ने बताया कि वह एक दिन में पांच से छह वारदात करते थे। शातिर ने 100 से अधिक वारदातें करना कबूल किया है। पुलिस चोरी का सामान खरीदने वाले और उसके साथी को तलाश रही है। नीतिखंड चौकी प्रभारी रामगोपाल सिंह ने बताया कि आरोपी भीड़-भाड़ वाले इलाकों, बाजार, कॉप्लेक्स और कॉलोनियों में वारदात करता था। आरोपी के खिलाफ दिल्ली के थाने में एक और इंदिरापुरम थाने में तीन मुकदमे दर्ज हैं। यहां तीन चोरियों का खुलासा हुआ है।