बालेसर। शहीद भंवरसिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय द्वारा सरकारी विद्यालय में प्रवेश एंव बालिका शिक्षा हेतु जागरुक्ता के लिये छात्र छात्राओं एंव विद्यालय स्टाफ ने रैली निकाली।
“बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं, बालिका शिक्षा, सरकारी स्कूल में प्रवेश आदि की तख्तियां हाथ में लिए सैंकड़ों छात्र छात्राओं ने समाज को शिक्षा जागरूकता का सन्देश दिया, इस मौके पर सत्यदेव सिंह, तारा चन्द खत्री, वर्षा चौहान सहित सभी विद्यालय स्टाफ मौजूद था। बालेसर गाव में समाज सेवी जालमसिंह इन्दा , सामाजिक कार्यकर्ता देवेंद्र जैन, जसवंतसिंह ईन्दा, राधेश्याम सेन सुमेरमल जैन आदि ने छात्रों के उत्साह की सराहना की।।