कानपुर नगर,उत्तर प्रदेश, ब्यूरो चीफ दिलशाद अहमद के साथ मोहम्मद उमर, key line times
Keylinetimes.com
कानपुर नगर के होटल A.L.X में हुई रेड में छावनी पुलिस की खुली पोल व पुलिस की भूमिका रही संदिग्ध
कानपुर के छावनी थाना क्षेत्र में बीजेपी नेता के होटल एलेक्स में पड़ी पुलिस की रेड होटल के अंदर चल रहा था वेश्यावृत्ति का धंधा सूचना पर पहुची पुलिस ने आंखों के सामने कई लड़कियां और लडकों को मौके पर आपत्तिजनक हालत में होटल में पकड़ा जिन्हें पुलिस ने बिना किसी रोक टोक बिना किसी कार्यवाही के जाने दिया साथ ही पुलिस ने होटल की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग डीवीआर को हार्ड डिस्क समेत वहाँ से होटल कर्मचारी को ले जाने दिया और मामले में खानापूर्ति की । वही सूत्रों के अनुसार पुलिस के साथ होटल कर्मचारियों की हाथापाई भी हुई पर पुलिस वहा शायद किसी के दबाब में लाचार दिखाई दी । छावनी थानाध्यक्ष ने पूरे मामले से पल्ला झाड़ते हुए लगाये डायल हंड्रेड पुलिसकर्मियों पर आरोप कहा आपत्तिजनक हालत में मिली लड़कियों व डीवीआर को डायल हंड्रेड की मौजूदगी में निकाला गया । पूरे मामले में छावनी पुलिस की कार्यशैली व भूमिका रही संदिग्ध ।