बड़े दुख: के साथ सभी को सूचित किया जाता है कि श्री मधुसूदन शर्मा जी ( राष्ट्रीय उपाध्यक्ष) की पूजनीय माताजी श्रीमती रानी शर्मा का लगभग 78 वर्ष की आयु मे बिमारी के पश्चात आज दिनांक 4 मई 2019 को हो गया है | माता जी का अंतिम संस्कार दिनाक 5 मई 2019 रविवार को किया जायेगा इनकी अंतिम यात्रा प्रातः 9 बजे
1/2760 राम नगर शाहदरा नियर अहिंशा वाटिका गली न. 08 शाहदरा दिल्ली 32 से आरंभ होगी एंव अंतिम संस्कार निगम बोध घाट पर किया जायेगा, प्रभु उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।