जेपी मौर्या गाजियाबाद ब्यूरो : साहिबाबाद लिंकरोड थाना क्षेत्र स्थित एटीएम में कैश डालने वाली कंपनी में 72 लाख रुपये का गबन करने के मामले में सात आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 80 हजार रुपये, घटना में प्रयुक्त मोबाइल और कैश बैग बरामद किया है। नामजद मुख्य आरोपी अभी फरार हैं। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। इसके बाद ही घटना की पूरी जानकारी हो सकेगी।सीओ साहिबाबाद डॉ. राकेश मिश्रा ने बताया कि पकड़े गए आरोपी बागपत निवासी आमिर, कानपुर नगर निवासी देवेंद्र, प्रहलादपुर दिल्ली निवासी अब्दुल्ला, दिल्ली सीमापुरी निवासी राजुद्दीन, इरफान, शहीदनगर निवासी शहजाद और दिल्ली मयूर विहार फेस एक निवासी असलम को पुलिस ने देर रात चेकिंग के दौरान डाबर तिराहे के पास से गिरफ्तार किया है। इनके पास से मोबाइल और 80 हजार रुपये बरामद किए गए हैं। सभी ने मुख्य आरोपी राजीव सचान की मदद की थी। सीओ ने बताया कि कैश वैन का लाखों रुपये लेकर राजीव फरार है। आरोपी मोबाइल और सिम बदलकर सभी के संपर्क में था।
पुलिस आरोपी की लोकेशन के आधार पर तलाश में जुटी है। गौरतलब है कि 21 अप्रैल की दोपहर साइट-4 में सीएमएस इंफो सिस्टम्स लिमिटेड नाम की कंपनी के कर्मचारी ने एटीएम में कैश भरने के नाम पर करीब 72 लाख रुपये का गबन कर फरार हो गया था। कंपनी ने शाम को कैश का मिलान किया तो गबन का पता चला। कंपनी की ओर से लिंकरोड थाने में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी है।