नोटबंदी के ढाई साल बाद पुलिस ने मध्य प्रदेश के इंदौर में चौंकाने वाले एक मामले में 500 और 1,000 रुपये के कुल 73.15 लाख रुपये के डीमोनेटाइज नोटों के साथ दो लोगों को पकड़ा है. पुराने नोटों की भारी मात्रा में पकड़े जाने से से पुलिस भी हैरत में है.न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, एएसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि इंदौर की एमआर-9 रोड के पास वाहनों की तलाशी के दौरान शनिवार रात एक स्कूटर को रोका गया. स्कूटर पर सवार ऋषि रायसिंह (23) और सावन मेवाती (26) के पास एक बैग मिला. इस बैग में एक-एक हजार रुपये के 4,574 डीमोनेटाइज नोट और पांच-पांच सौ रुपये के 5,482 बंद नोट रखे थे.गिरफ्तार आरोपियों में शामिल ऋषि मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले के शुजालपुर कस्बे में पान की दुकान चलाता है, जबकि मेवाती इंदौर नगर निगम का सफाई कर्मी है. ये बंद मुद्रा ऋषि द्वारा शुजालपुर से इंदौर लायी गयी थी. वह मेवाती के साथ इसे 30 प्रतिशत कमीशन के आधार पर फिलहाल चल रही वैध मुद्रा से बदलवाने ले जा रहा था. फिलहाल उस व्यक्ति की तलाश की जा रही है जो यह अदला-बदली करने वाला था.