रामदेव सजनाणी रिपोर्टर
फलौदी।एक निवाला गरीब का मुहिम के तहत खारा {फलौदी} निवासी राज गोदारा ने अपना जन्मदिन बिलाड़ा उपखण्ड के तिलवासनी,चिरढाणी इलाके में विचरण करने वाले वन्यजीवो {हिरण, खरगोश,लोमड़ी,निलगांय} के लिए पानी के होद भरवाकर अपने जन्मदिन की खुशियां मनाई ! मुहिम के सक्रिय सदस्य अशोक गोदारा ने बताया कि एक निवाला गरीब का मुहिम से प्रेरित होकर युवा अपना जन्मदिन व शादी की वर्षगांठ वन्यजीवों, असहाय, गरीबों को भोजन-पानी व पौधरोपण करके मना रहे है इसी कड़ी में भीषण गर्मी को देखते हुए ग्रूप संचालिका राजेश्वरी बिशनोई ने बताया की गर्मी में वन्य जीव प्यासे मर रहे हैं इसलिए हम लोग इस मुहिम के तहत हर जगह वन्य जीवों के लिए पानी की उपलब्धता करने की कोशिश कर रहे हैं इस दौरान एक निवाला ग्रुप के सभी मंम्बर्स ने सभी वन्य जीव प्रेमीयो से अपिल की है कि वन्य जीवों के लिए जीतना हो सके सरकार के भरोसे नहीं रहकर हमे वन्य जीवों के लिए पानी की आपूर्ति करनी है इस दौरान राजेश सारण श्रीराम प्रकाश जी सहित कई वन्य जीव प्रेमीयो ने एक निवाला ग्रूप के सभी सदस्यों ने राज गोदारा जी को धन्यवाद दिया।
सराहनीय कार्य