राजेश कुमार, विशेष संवाददाता
Key line times
Keylinetimes.com
मेरठ में आज दिनदहाड़े पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई लूट कर के भाग रहे चार बदमाशों में से 50 हज़ार का इनामी बदमाश जुबेर मुठभेड़ में मारा गया बदमाशों की तरफ से हुई फायरिंग में एक सिपाही और सीओ दौराला जितेंद्र कुमार भी बदमाशो की गोली से घायल हो गए मुठभेड़ में मारे गए बदमाश पर हत्या रंगदारी जैसे 1 दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं खेतो में छुपकर तीन बदमाश फ़रार हो गए जिनकी तलाश में कॉम्बिंग जारी है
दरअसल आज थाना दौराला पुलिस को एक मोटरसाइकिल लूट की सूचना मिली जिसके बाद दौराला पुलिस तत्काल सक्रिय हुई और बदमाशों के पीछे दौड़ पड़ी पुलिस को पीछे आता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की पुलिस और बदमाशों के बीच काफी देर तक फायरिंग होती रही जिसमें पुलिस का एक सिपाही और सीओ दौराला जितेंद्र कुमार बदमाशो की गोली से घायल हो गए पुलिस की जवाबी कार्रवाई में 50 हज़ार का इनामी बदमाश जुबेर भी मारा गया और बाकी बदमाशों की तलाश में पुलिस लगातार कॉम्बिंग कर रही है बताया जा रहा है जुबेर 50 हज़ार का इनामी था और हाल ही में उसने सूरत में एक व्यापारी की लूट के बाद हत्या की थी और मेरठ में भी रंगदारी नहीं देने पर 2 लोगों पर फायरिंग कर चुका है जुबेर मेरठ और अन्य जिलों में सक्रिय बदमाश था फिलहाल पुलिस फरार बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है और उनका अपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है।