CBSE 10वी में 90.80 प्रतिशत हासिल किया अभिषेक विश्नोई ने

Key line times news
रामदेव सजनाणी रिपोर्टर
जोधपुर।
CBSE Board द्वारा जारी 10 वी के नतीजो मे दुगोर की ढाणी (नागौर) राजस्थान निवासी #अभिषेक_बिश्नोई ने 90 प्रतिशत
अंक प्राप्त कर अपने माता-पिता एवं गांव समाज का नाम रोशन किया है। वर्तमान समय मेँ शिक्षा किसी भी समाज की प्रगति का प्रथम सोपान है ऐसे मेँ भाई शुभम की यह स्वर्णिम सफलता बिश्नोई समाज की प्रगति व प्रतिष्ठा बढ़ाने मेँ मील का पत्थर साबित होगी।

विश्नोई पंथ पेज संचालक मण्डल समाज की इस होनाहार छात्र को बधाई प्रेषित कर उज्जवल भविष्य की कामना करता है।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.