शामली पुलिस को मिली एक और सफलता

राजेश कुमार, विशेष संवाददाता

Key line times

Keylinetimes.com

शामली पुलिस की अपराधियों पर एक और बड़ी कार्रवाई

*अन्तर्राज्यीय लुटेरा गैंग की तोड़ी गई कमर। गैंग का सरगना हुआ घायल, भारी मात्रा में असलाह-कारतूस बरामद*

*घेराबन्दी व मुठभेड़ के दौरान 25000 के इनामी लुटेरा अपराधी राजेन्द्र बावरिया @ जंगली को लगी गोली, हालत गंभीर; इलाज जारी।*

एक बदमाश बच निकला है, कॉम्बिंग जारी है। इसी दौरान एक सिपाही भी घायल हो गए हैं, पर ख़तरे से बाहर हैं।

*घायल अवस्था में दबोचे गए शातिर बदमाश के क़ब्ज़े से क़रीब दर्जन भर कारतूस और देशी पिस्टल बरामद हुई है।*

*इन बदमाशों के द्वारा अकेली महिलाओं को लूटने काम किया जाता था। साथ ही, ये ट्रेनों में डकैती डालने में भी महारत रखते हैं।*

इस शानदार उपलब्धि पर शामली कप्तान अजय कुमार ने अपनी पुलिस टीम को 20,000/- के नक़द ईनाम से नवाज़ा है।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.