विमल कुमार दूबे, जिला मुख्य संवाददाता
Key line times
Keylinetimes.com
हाईटेंशन लाइन छूने से हाथी और महावत की दर्दनाक मौत*
(सुल्तानपुर- )अखंड नगर थाना क्षेत्र के अलीपुर बाजार में एक शादी में आये हाथी और उस पर बैठे महावत की मौत हो गई ।महावत ने हाथी को लेकर जैसे ही वैवाहिक समारोह में पहुंचा तब ऊपर से गुजरी 11000 की लाइन उसे स्पर्श कर गई ।विद्युत तार के स्पर्श होने से दोनों की मौत हो गई।इस घटना से देखने गए हर शख्स का मन द्रवित हो गया। थानाध्यक्ष अजय प्रताप यादव ने बताया हाथी गया तो रास्ता समतल था। लेकिन रात्रि दो बजे लौटते वक्त किसी ने मार्ग पर मिट्टी का ढेर इकट्ठा कर दिया था। जिससे हाथी की ऊंचाई टीले पर जाने से बढ़ गई और विद्युत तार हाथी के माथे पर छू गया ।घटना में हाथी और महावत दोनों की मौत हो गई है। महावत मऊ जिले का रहने वाला है ।हाथी के मालिक सदानंद पांडेय ने थाने पर तहरीर दी है।