विद्यालय में पानी की फीटिंग कर के पूरी सुविधा की
Key line times news /Nirmal jain
सेखाला पंचायत समिति के ग्राम पंचायत देवानिया की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्थानीय विद्यालय स्टाफ़ ने एक नई पहल कर अपने आर्थिक सहयोग व विद्यालय परिवार के श्रमदान द्वारा जरूरत मंद स्थान पर पानी की सुविधा की। वरिष्ठ अध्यापक शैताना राम बिश्नोई ने बताया कि सोमवार को विद्यालय परिसर में स्तिथ GLR टँकी से 300 फीट लंबी खाई खोदकर, उसमें पीवीसी रोल पाईप को बिछाकर रसोई घर, छात्र व छात्राओं के शौचालय तथा बाथरूम में पानी की सुविधा के लिये पाईपलाईन व नल की फीटिंग करवाई गई। इस सुविधा से पौधों को पानी पिलाने में भी आसानी रहेगी। इसमें विद्यालय परिवार ने अपनी स्वेच्छा से मेहनत कर यह नेक कार्य किया। प्रधानाचार्य भाटी व बिश्नोई ने बताया कि काफी समय से ये विचार चल रहा था कि शौचालय, बाथरूम तथा रसोई घर तक पानी की उचित सुविधा हो जिससे विद्यार्थियों को सुलभता मिले, इस प्रयास में काफी संघर्ष के बाद अब यह सफलता हाथ लगी साथ ही इस कार्य में हुए खर्च का वहन समस्त विद्यालय स्टाफ द्वारा किया गया। प्रधानाचार्य हरि सिंह भाटी व एसएमसी अध्यक्ष भँवर सिंह ने स्टाफ द्वारा की गई इस अनूठी मिशाल की सराहना की।