Key line times news
रामदेव बिश्ऩोई सजनाणी रिपोर्टर
जोधपुर – शहर के राजीव गांधी बस्ती बासनी फेस प्रथम में एक निवाला गरीब का मुहिम के सदस्य ने अपना जन्मदिन गरीब और जरूरतमंद बच्चों के साथ हँसी खुशी मनाया ! खास बात ये रही कि जब इन गरीब बच्चों के ऐसा प्रोग्राम करते हैं तो आज के युवाओं म एक नई पहल की शुरुआत होती है इंसानियत की गिरधारी गोदारा -नोखड़ा ने नेक कार्य की मिसाल देते हुए सामाजिक व आर्थिक समानता की एक निवाला गरीब का मुहिम को सबल देते हुए अपना जन्मदिन सादगीपूर्ण तरीके से झुग्गी-झोपड़ी के कचरा बीनने वाले गरीब बच्चों को भोजन करवाकर मनाया ! एक निवाला गरीब का वाट्सअप समूह संचालिका श्रीमती राजेश्वरी बिश्नोई ने जानकारी देते हुए बताया कि समूह के सदस्य सभी शुभ अवसरों को पशुओ को चारा-पानी,पक्षियों के लिए पानी के परिण्डे,अनाथालय व गरीब बच्चों के साथ मनाते हैं ताकि समाज में सामाजिक व आर्थिक भेदभाव को समाप्त किया जा सके व बच्चों में खुशी के कुछ पल बांट सके व मुहिम हमेशा इसके लिए प्रयासरत रहेगी ! इस मौके पर ..रोहिताश गोदावरी देवी, सुमिता ,महादेव , बाली सिंह, रोचित , व
गोदावरी ,कोमल प्रजापत मौजूद रहे।