मैं पत्रकार हूँ मीठी बातें करना नही जानता, सीक्रेट डीलिंग करनी नही आती, चापलूसी पसन्द नही करता इसलिए दुश्मन ज्यादा हैं, मेहनत करता हूँ इसलिए आगे बढ़ता हूँ, कुछ अलग और बेहतर करने की चाहत आगे बढ़ाती है, खुद्दारी है इसलिए खटकता हूँ, दिल का आदमी हूँ इसलिए धोखा खाता हूँ, ईर्ष्या और जलन से टांग भी खींचती है, छुपे हुए दुश्मनों से नहीं दिल के फरेबी दोस्तों से घबराता हूँ, सच लिखता हूँ इसलिए झूठों की नफरतों का शिकार हूँ।
लेकिन जब एक गरीब पीड़ित की मदद करता हूँ तब फक्र करता हूँ और गर्व से कहता हूँ की हाँ मैं एक पत्रकार हूँ।
R.k. Jain
Editor in chief
Key Line Times
Keylinetimes.com
7011663763
9582055254