जानें कहाँ होटल मे मिली ईवीएम मशीन

आर.के.जैन,मुख्य संपादक

Key line times

Keylinetimes.Com
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में मतदान के पांचवें चरण के दौरान एक होटल में चार पुलिस कर्मियों के पास से छ: ईवीएम मशीन मिलने पर चारों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। हालांकि होटल से मिली ईवीएम मशीन की सील नही टुटी है । लेकिन सबसे अहम मुद्दा तो यह है कि ईवीएम मशीन होटल में क्यो ले जायी गयी। बिहार महागठबंधन के नेताओं द्वारा जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने तत्काल इस गंभीर मुद्दे पर आवश्यक कार्यवाही आरंभ कर दी है उन्होंने ने बताया कि यें ईवीएम मशीन इस्तेमाल नही की गयी है इनकी सील भी नही टुटी है, ये ईवीएम मशीन रिजर्व के तौर पर रखी गयी थी तथा होटल क्यों ले जायी गयी इसकी जांच के आदेश दे दिये गयें हैं।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.