रैली के माध्यम से किया अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में भेजने का आग्रह
Key line times news/Nirmal jain
सेखाला पंचायत समिति क्षेत्र की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवानिया में प्रार्थना सभा के बाद शिक्षा के प्रति जनजागरूकता व नामांकन वृद्धि हेतु रैली निकाली गई। वरिष्ठ अध्यापक शैताना राम बिश्नोई ने बताया कि नए शैक्षिक सत्र में प्रवेशोत्सव के प्रथम चरण के मद्देनजर नामांकन वृद्धि के लिए छात्र-छात्राओं, अभिभावकों व शिक्षक स्टाफ द्वारा नारे लिखित तख्तियों, पोस्टरों के साथ गुंजायमान सब पढेंगे, आगे बढ़ेंगे आदि नारों द्वारा ग्रामीणों को सरकारी विद्यालय से जुड़ने व अपने नौनिहालों को सरकारी स्कूल भेजने का आग्रह रैली के माध्यम से किया गया। रैली विद्यालय परिसर से शुरू होकर ग्राम पंचायत, बिजली घर, नागाणाराय मन्दिर होते हुए मुख्य सड़क द्वारा विद्यालय पहुँची, जहां प्रधानाचार्य हरि सिंह भाटी ने संबोधित कर बताया कि 9 मई को नागाणाराय मन्दिर परिसर में आयोजित की जाने वाली बाल सभा व परीक्षा परिणाम की घोषणा के समय अधिक से अधिक अभिभावक व ग्रामीण जन उपस्तिथ रहें। इस मौके पर एसएमसी अध्यक्ष भँवर सिंह, वरिष्ठ अध्यापक नारायण लाल, वीरेंद्र यादव, गायड सिंह, ओमप्रकाश जांगू, मनोहर सिंह, हुकमा राम बिश्नोई, घनश्याम, देवी सिंह, लक्ष्मी देवी, बरजु देवी, छात्रा प्रतिनिधि गुड्डी सहित ग्रामीण व विद्यार्थी उपस्थित रहे।