कनिका जैन सुपुत्री जयंतीलाल जी कांकरिया ( राजस्थान में गढ़ सिवाना) 11वीं कक्षा में मदुरई S.D.H. जैन विद्यालय तिरपाले मदुरई ५७९/६०० ९७ प्रतिशत अंक के साथ स्कूल में दूसरा स्थान प्राप्त किया कनिका जैन ने पिछले साल दसवीं कक्षा मे भी ९७ प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे लगातार पढ़ाई की लगन और मेहनत और मां सरस्वती की कृपा से पढ़ाई में लगातार आगे बढ़ती रहेगी स्कूल की प्रिंसिपल और ट्रस्टी की ओर से शुभकामनाएं दी गई श्री सिवांची जैन ओसवाल संघ द्वारा बधाई दी गई और मदुरई जैन युवा मंच के सचिव महावीर जी श्री श्री श्री माल की ओर से हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी गई (Reporter keyline times news paper satish kumar jain madurai.)

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.