आर.के जैन,मुख्य संपादक
Key line times
Keylinetimes.Com
गाजियाबाद, उ.प्र.,समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली पोर्टल पर आने वाली शिकायतो का शत प्रतिशत निस्तारण करने के मामले मे उत्तर प्रदेश में एक बार फिर र गाजियाबाद को नंबर वन जिला घोषित किया गया है। जिलाधिकारी रितू महेश्वरी ने बताया कि आईजी आर एस पोर्टल पर जिलाधिकारी से लेकर डूडा,पीएम आवास, राजस्व एंव अन्य शिकायतो का निस्तारण बेहद बेहतर तरीक़े से समय सीमा में किया गया है।