राजेश कुमार, विशेष संवाददाता
Key line times
Keylinetimes.com
गैस एजेंसी संचालक के चोरी किए गए रुपयों के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार
गाजियाबाद थाना मुरादनगर क्षेत्र के ऑर्डनेंस फैक्ट्री गांधी पार्क के पास से दिनांक 28 मई को चोरी किए गए ₹59000 की चोरी का खुलासा करते हुए दो चोर किए गिरफ्तार प्रभारी निरीक्षक मुरादनगर उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि 28 मई को गैस एजेंसी संचालक चांद किशोर पुत्र हेतराम निवासी गांधी पार्क के पास ऑर्डिनेंस फैक्ट्री मुरादनगर की साइकिल के कैरियर मैं बंधे थैले से अज्ञात चोर द्वारा ₹59000 चोरी कर ले गए थे जिस में मुकदमा पंजीकृत कर उच्चाधिकारियों के आदेश अनुसार अति शीघ्र अनावरण करते हुए मुखबिर की सूचना पर उप निरीक्षक यशपाल सिंह कांस्टेबल अनिल कुमार कांस्टेबल गिरीश कुमार की टीम द्वारा ओएफएम हिसाली तिराहा से दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान(1) प्रिंस तोमर पुत्र तेजपाल निवासी मोहल्ला राजेंद्र नगर जाट कॉलोनी मीरगंज थाना मीरगंज जनपद बरेली हाल निवासी ब्रिज विहार कॉलोनी कस्बा व थाना मुरादनगर जनपद गाजियाबाद(2) लकी चौधरी उर्फ लक्ष्य पुत्र अरुण कुमार सतपाल चौधरी वाली गली कस्बा मुरादनगर गिरफ्तार प्रिंस के कब्जे से चोरी किए गए ₹10000 से खरीदा कैनन का डिजिटल कैमरा एक आदत तमंचा 315 एक जिंदा कारतूस वहीं अभियुक्त लक्ष्य चौधरी से चोरी के ₹20000 घटना में प्रयुक्त स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद कर घटना का खुलासा किया गया अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है।