गाजियाबाद। विजयनगर थाना क्षेत्र की क्रासिंग्स रिपब्लिक सिटी में नौ साल के एक बच्चे की साइकिल दूसरे बच्चे से टकराई तो उसके दादा ने साइकिल चला रहे बच्चे की बुरी तरह पीटा। आरोप है कि बच्चे को जमीन पर पटख दिया। उसकी सिर की हड्डी में फ्रैक्चर हो गया और ब्रेन में खून का थक्का जम गया। पीड़ित बच्चे को गौतमबुद्धनगर के एक प्राइवेट अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया है। परिजन ने विजयनगर पुलिस को शिकायत दी है।
क्रासिंग्स रिपब्लिक सिटी की पंचशील वेलिंगटन सोसायटी में साकेत भटनागर परिवार समेत रहते हैं। एक मल्टीनेशनल कंपनी में कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव साकेत भटनागर का कक्षा तीन में पढ़ने वाला बेटा सिद्धांत भटनागर (9) बुधवार शाम करीब साढ़े सात बजे सोसायटी में साइकिल चला रहा था। इसी दौरान उनके टावर में रहने वाले एक बच्चे से साइकिल टकरा गई और वह गिर गया। इस पर बच्चे के दादा ने सिद्धांत भटनागर को बुरी तरह पीटा। आरोप है कि बच्चे के दादा ने सिद्धांत को सड़क पर पटक दिया। इससे उसके सिर में चोटें आई। सूचना पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और बच्चे को शाहबेरी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। सिटी स्कैन में पता चला कि उसके सिर में चोट लगने से खून का थक्का जम गया है। वहीं बृहस्पतिवार को मिली एक टेस्ट रिपोर्ट में उसके सिर की हड्डी में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई। पीड़ित छात्र की हालत गंभीर है और उसे फिलहाल आईसीयू में रखा गया है। पीड़ित के पिता साकेत भटनागर का कहना है कि बृहस्पतिवार को उन्होंने क्रासिंग्स पुलिस चौकी पर आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है। अब आरोपी ने माफी मांगकर तहरीर वापस लेने को कहा है। उनका कहना है कि बच्चे की पिटाई से उसकी हालत गंभीर है और वह तहरीर वापस नहीं लेंगे, रिपोर्ट दर्ज कराएंगे। वहीं एसएचओ विजयनगर श्यामवीर सिंह का कहना है कि अगर पीड़ित पक्ष रिपोर्ट दर्ज कराता है तो आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।