10 महिने बाद गिडा बाडमेर पुलिस ने नाबालिग लड़की के अपहरणकर्ता को किया गिरफ्तार

सरुपाराम प्रजापत, जिला मुख्य संवाददाता बाडमेर

Key line times

Keylinetimes.com

आखिर में गिड़ा पुलिस को मिली सफलता
नाबालिक बालिका अपहरणकर्ता का आरोपी को किया गिरफ्तार।
बाड़मेर। पुलिस थाना गिड़ा क्षेत्र के हीरा की ढाणी में एक नाबालिग बालिका का अगस्त माह 2018 में अपहरण कर लिया था। जिसका मामला दर्ज हो रखा है।इस मामले में हीरा की ढाणी निवासी आरोपी राणाराम पुत्र डुंगराराम प्रजापत घटना के बाद से फरार था। पुलिस ने घटना के बाद कई बार दबिश दी पर राणाराम पुलिस को चकमा देकर भाग जाता था।
वहीं राणाराम प्रजापत को आखिर में गिड़ा थाना पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर ही लिया।
अब आरोपी को शुक्रवार को न्यायलय में पेश किया जाएगा।
उल्लेखनिय है कि पुर्व में राणाराम की बहिन मिरों देवी व अन्य दो आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जा चुका है।
इतना ही नहीं राणाराम की माता भंवरी देवी पत्नी डुंगराराम प्रजापत हाईकोर्ट जोधपुर से अग्रिम जमानत ले रखी है।
गिड़ा थानाधिकारी भंवराराम ने बताया कि नाबालिग बालिका का अपहरणकर्ता नामजद आरोपी राणाराम प्रजापत निवासी हीरा की ढाणी फरार था। पुलिस लगातार आरोपी को गिरफ्तार करने के प्रयास में जुटी हुई थी आखिर में गुरुवार को राणाराम प्रजापत को गिरफ्तार कर लिया।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.