Key line times news/अमर यादव@बालेसर
भारती फाउंडेशन के सत्यभारती क्वालिटी सपोर्ट कार्यक्रम के तहत दस दिवसीय सम्मर कैंप का आयोजन रा.आ.उ.मा. विद्यालय केतु कल्ला व भालू अनोपगढ़ में किया गया।
सम्मर कैंप के दौरान दस दिन तक बच्चो को रचनात्मक लेखन,सर्जनात्मक,क्रियात्मक,आर्ट एड क्राफ्ट,खेल-कूद आदि कौशल विकास के लिए विभिन गतिविधियां करवाई जायेगी।
वही विद्यार्थियों को सम्मर कैंप मे आवश्यक स्टेशनरी भी वितरीत की गई,केतु कल्ला में नरेश,भवानी शंकर सहित 58 बच्चे सम्मर कैप में भाग ले रहे हैं।
इस मौके पर भारती फाउंडेशन से किशनलाल,राजीव कुमार शर्मा,अध्यापक दल्ला राम,भावेश कुमार,भगवान किशोर,लिख्मा राम आदि मौजूद रहे।