रामदेव बिश्ऩोई सजनाणी रिपोर्टर
बाप ।तहसील क्षेत्र में अभावग्रस्त गांवों में संचालित स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों को ग्रीष्मकालीन अवकाश में भी पोषाहार दिया जाएगा बाप तहसील क्षेत्र में करीब 155 गांव अभावग्रस्त है । बाप ब्लॉक के मिड डे मील प्रभारी बुधाराम विश्नोई ने बताया कि सभी ब्लॉक में संचालित विद्यालय के पीईईओ को निर्देश जारी कर दिया गया है । तथा कक्षा 1 से 8 तक पोषाहार खिलाया जाएगा घंटियाली राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के पुस्तकालय अध्यक्ष मुकेश घाटेला ने बताया कि वंही घंटियाली राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय सहित मस्जिद की ढाणी, शिवनगर, हनुमानसागर, मालमसिंह की ढाणी, पाऊओं की ढाणी,खाजूसर, खारिया कानसिंह सभी स्कूलों में पोषाहार प्रभारी मोहनराम नेहरा, करनाराम, तेजाराम, चेतनकुमार, हीरालाल, गिरधारीलाल, बंचु खां, मनोहरसिंह, इंद्रपाल व पोषाहार पकाने वाले मौजूद रहेंगे ।