ब्यूरो चीफ अमर यादव जोधपुर / की लाइन टाइम्स
बालेसर थाना अन्तर्गत चिडवाई गांव में दो दिन पुर्व रात्री को अपने घर के आगे सो रहें एक युवक की धारदार हथियार से हत्या करने के मामले में अभी तक आरोपियों का कोई सुराग नही लगा है। मृतक के परिजन व ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफतारी की मांग पर अडे है अभी तक मृतक का नही हुआ है पोस्टमास्र्टम। बालेसर थाना अधिकारी देवेन्द्रसिंह राठौड़ ने बताया कि बुधवार रात्री को चिडवाई गांव में गिरधारीराम पुत्र फुसाराम मेघवाल अपने परिवार के साथ घर के आगे चारपाई पर सो रहा था। मध्य रात्री को किसी अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से गला रेत कर गिरधारीराम की हत्या कर दी थी। इस मामले में मृतक के भाई मोहनराम की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।पुलिस अधिक्षक राहुल बारहठ के निर्देशानुसार बालेसर पुलिस वृताधिकारी सिमरथाराम पटेल के नेतृत्व में पुलिस की टीमे आरोपियों को गिरफतार करने के लिए जगह जगह दाबिशे दे रहें है। तथा कुछ संदिग्त लोगो से भी पुछताछ कर रहें है। लेकिन अभी तक आरोपियों का कोई सुराग नही लगा है।