ड्राइवर को झपकी आने से ट्रेलर पलटा दो जने घायल
Key line times news/अमर यादव की रिपोर्ट
बालेसर । नेशनल हाईवे 125 बालेसर से जोधपुर की तरफ जाने वाले हाईवे पर मीठी बेरी के पास विकट मोड में रायड़े से भरा ट्रेलर पलटा दो व्यक्ति घायल।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शुक्रवार सुबह बालेसर कस्बे के निकट मीठी बेरी के पास नेशनल हाइवे 125 पर विकट मोड में रामगढ़ जैसलमेर से रायडा़ भरकर जोधपुर की तरफ जा रहा ट्रैलर खतरनाक मोड़ मे चालक को झपकी आने से पलट गया रायड़े से भरी बोरियां सड़क पर बिखर गई, ट्रेलर के पलटने की आवाज सुनते ही आसपास की ढाणियों के लोग एवं दुकानदार दौड़ कर आए एवं ट्रेलर में सवार घायलों को बाहर निकालकर निजी वाहन की सहायता से बालेसर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया जहा डॉक्टरो ने प्राथमिक उपचार कर जैसलमेर निवासी राज कुमार पुत्र दाऊराम राम उम्र 40 वर्ष एवं शैतान सिंह पुत्र तेज सिंह आयु 48 वर्ष को उपचार हेतु जोधपुर रेफर किया।
सूचना मिलते ही हाईवे टीम मौके पर पहुंची तथा जोधपुर से दूसरी गाड़ी बुला कर रायड़े की बोरियां दूसरी गाड़ी में डलवाई तथा क्रेन की सहायता से पलटी हुई गाड़ी को खड़ा कर रास्ता खुल किया।