*
https://keylinetimes.com/wp-content/uploads/2019/05/VID-20190511-WA0027.3gpदिलशाद अहमद ब्यूरो चीफ मोहम्मद उमर
Key line times
Keylinetimes.com
कलक्टर गंज थानान्तर्गत धड़ल्ले से बेची जा रही है शराब और बियर
एक तरफ तो शासनादेश जारी है के 10बजे के बाद किसी भी प्रकार की शराब और बियर नही बेची जायेगी पर इस शासनादेश को ताक पर रख कलक्टर गंज थानान्तर्गत मंजुश्री टाकीज के पास बने अंग्रेजी शराब ठेके व उसीसे चंद कदमों की दूरी पर बने बियर शॉप में 10बजे के बाद भी शराब और बियर बेची जा रही है आज से कुछ दिन पहले भी ट्विटर पर बकायदे शराब बिकते हुए वीडियो पोस्ट कर शिकायत की गई थी पर ऊपरी आमदनी के फेर में फंसे लोग इस काम से गुरेज नही कर रहे और न ही सम्बंधित कलक्टर गंज थाना ही कोई कार्यवाही कर रहा है। ऎसे में सरकार द्वारा लागू शासनादेश की धज्जियाँ उड़ाई जा रही है। आखिर कौन है ये लोग जो सरकार द्वारा बनाये कानून से ऊपर है क्यों ऎसे शराब ठेकों और बियर की दुकानों का लाइसेंस रद्द किया जाता यदि कोई कार्यवाही नही की जा सकती तो ऎसे शासनादेश को कैंसल कर दिया जाता।
दिन की अपेक्षा रात में ज़्यादा मुनाफा होता है साहब
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिन की अपेक्षा रात में शराब और बियर की हर बोतल और शराब की हर बोतल पर 20से 30रुपया अतिरिक्त की कमाई होती है इसीलिये रात में शराब और बियर बेचने में काफी मुनाफा होता है। यही कारण है के शासनादेश को ताक में रखकर ये काम कानून के परे किया जाता है ।