ब्यूरो चीफ अमर यादव जोधपुर
कि लाइन टाइम्स@शेरगढ।बाल विवाह सामाजिक अभिशाप है इसकी रोकथाम व आमजन मे चेतना पैदा करने के उद्देश्य से उपखण्ड मे संचालित स्वैच्छिक संस्थान जय भीम विकास शिक्षण संस्थान एंव एक्शन एड जयपुर द्वारा बाल विवाह मुक्त अभियान चलाया जा रहा है ।जिसके तहत् गांव स्तरीय जागरुकता संगोष्ठी शनिवार को चुडीया भीलो की ढाणी आडा गाला रामगढ. मे आयोजित की गई ।
संगोष्ठी मे संस्थान के कार्यक्रम समन्वयक भीखाराम बोस ने बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 की जानकारी देते हुए बताया कि बाल विवाह एक सामाजिक अभिशाप है जिसके कई दुष्प्रभाव होते है।बाल विवाह समाज व राष्ट्र के विकास मे बाधक है।जिससे मातृ व शिशु मृत्यु दर बढती है।वैवाहिक जीवन मे तनाव बढता है।कई आयु मे शादी कर देने से बालक बालिका का शारीरिक व मानसिक विकास अवरुद्ध हो जाता है।हमे जागरुक होकर बाल विवाह रोकथाम के प्रयास करने चाहिए।कही भी बाल विवाह होता है।तो भारत सरकार की चाइल्ड हेल्पलाईन टोल फ्रि नम्बर 1098 पर कॉल करके सूचना देनी चाहिए।जिसमे शिकायत कर्ता का नाम भी गुप्त रखा जाता है।या नजदीक पुलिस थाना व उपखण्ड मजिस्ट्रेट को शिकायत करनी चाहिए।ताकि बाल विवाह पर रोकथाम लगाया जा सके।
*यह रहे मौजूद*
सामाजिक कार्यकर्ता राजूराम परिहार,नकताराम तंवर, प्रतापाराम भील, गवरीदेवी, लुणीदेवी, मोहनीदेवी सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।