गूंजे बाबा के जयकारे
ब्यूरो चीफ अमर यादव
जोधपुर, पंचायत समिति लूणी क्षेत्र के में भटिंडा में मेघवाल समाज के तत्वाधान में नवनिर्मित बाबा रामदेव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव श्रद्धा व उत्साह पूर्वक संपन्न हुआ । कार्यक्रम के दौरान पूरा मंदिर परिसर बाबा के जयकारों से गूंज उठा जिससे मंदिर परिसर का वातावरण भक्ति में हो गया। कार्यक्रम के दौरान यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें श्रद्धालुओं ने यज्ञ में आहुति देकर विश्व शांति व खुशहाली की कामना की । उसके पश्चात भव्य शोभायात्रा का आयोजन कर मंदिर के शिखर पर इंडा व ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने मंगल गीत गाए तो पुरुषों में बाबा रामदेव के जयकारों से मंदिर को गुंजायमान कर दिया ।इस मौके पर बिलाड़ा विधायक हीराराम मेघवाल, मीठालाल बामणिया, महेंद्र बिरामी , प्रकाश बामणिया , मनीष सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे।