हरदोई शहर की आवास विकास कालोनियों की सडकों का बुरा हाल

लापरवाही: इन गड्ढों से जरा बच के…

निलेश कुमार, जिला मुख्य संवाददाता

Key line times

Keylinetimes.com
.
हरदोई। शहर के आवास विकास कालोनी से अगर आप निकल रहे हैं तो जरा सावधानी बरतें। क्योंकि यहां सड़कें जानलेवा हैं। अब आप तस्वीरों को देख लीजिए और समझिए कि रात के अंधेरे में ये खुले गड्ढे कितना घातक हो सकते हैं। द टेलीकास्ट की टीम ने आज आवास-विकास कॉलोनी के सभी ब्लॉकों का भ्रमण किया जिसमें करीब 08 बड़े गड्ढे नजर आए, जबकि 4 गड्ढे इतने घातक हैं कि राहगीर की जान भी ले लें।

ऐसा भी नही है कि जिम्मेदार बेखबर हैं, क्योंकि इससे पहले कई जागरूक नागरिकों ने नगर पालिका प्रशासन को इस समस्या से अवगत कराया किन्तु कोई ध्यान नही दिया गया। इससे स्पष्ट है सरकारी सिस्टम शायद किसी बड़े हादसे के इंतजार में हैं। जबकि जिम्मेदारों का फिर वही जवाब कि मामला संज्ञान में आया है सीघ्र की सही करा दिया जाएगा।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.