हनीष कौशल, जिला संवाददाता लुधियाना
Key line times
ससुराल वालों से तंग आकर लडकी ने पंखे के साथ फंदा लगा कर की आत्महत्या
Keylinetimes.com
पति को विदेश न ले जाने पर करते थे झगड़ा
समराला हनीश कौशल/भूषण बंसल/परमिंदर वर्मा, समराला के नजदीकी गांव जलनपुर में विवाहित गांव बरमा की लडक़ी खुशनीत कौर ने ससुराल वालों से तंग आकर पंखे के साथ फंदा लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव बरमा निवासी शिंगारा सिंह की बेटी खुशनीत कौर (28) जिसकी तकरीबन एक साल पहले गांव जलनपुर निवासी अमृतपाल सिंह से शादी हुई थी लडक़ी के पिता ने बताया कि उनकी बेटी खुशनीत कौर ने नर्सिग की डिग्री प्राप्त की हुई थी जबकि लडका अंडर मैट्रिक है शादी से पहले लडके वालों ने शर्त रखी कि लडकी आइलैटस पास है इसलिए यह हमारे लडके को विदेश ले जाएगी उक्त शर्त के मुताबिक शादी से पहले और शगुन के बाद कैनेडा जाने के लिए फाइल लगाई जो कि रिफउजल हो गई इस के बाद खुशनीत ने बार बार मेहनत की और आइलैटस के पेपर भी दिए और अब फिर आइलैटस के अच्छे बैंड ले कर विदेश जाने के काबिल हो गई थी किंतु इसके बाद इस के ससुराल वाले पैसों मांगने लगे लडकी के पिता ने बताया कि बीते दिन मेरी बेटी खुशनीत ने फोन पर बताया कि उस का पति अमृतपाल सिंह,देवर प्रितपाल सिंह,ससुर कुलवंत सिंह,सास सरबजीत कौर और ननद जसप्रीत कौर विदेश न जाने कारण और विदेश भेजने के लिए पैसे न देने के कारण मुझसे झगड़ा कर रहे हैं जिससे तंग आकर उसने फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली पुलिस ने लडकी के पिता शिंगारा सिंह के बयानों पर खुशनीत कौर के ससुराल वालों पर एफ आई आर दर्ज करके धारा 304/बी के तहत मामला दर्ज कर लिया है और दोषियों की तलाश की जा रही है ए एस आई बलवंत सिंह ने बताया कि घटना स्थल पर सुसाइड नोट भी मिला है जो जांच के लिए भेजा जा रहा है पुलिस की और से लाश का पोस्टमार्टम करवा कर लाश वारिसों के हवाले कर दी जिसका लड़की के मायके गांव बरमा के शमशान घाट में संस्कार कर दिया गया।