गुरप्रीत सिंह गुरा सेह की याद में
लगाया गया खुन दान कैंंप
Key line times
खुनदान करने से बचाई जा सकती है कीमती जाने-खिरनियां समराला हनीश कौशल/गौरव दुआ , प्रदेश संवाददाता पंजाब
Key line times
आज ग्राम पंचायत दयालपुरा की और से गार्डन वैली इंटरनैशनल स्कूल गांव दयालपुरा में गुरप्रीत सिंह गुरा सेह की याद में खुनदान कैंप लगाया गया जिसमें सिविल अस्पताल लुधियाना और डी एम सी अस्पताल की टीमों द्वारा 115 यूनिट खुन एकत्रित किया गया इस खुनदान कैंप में विशेष रूप पहुंचे हलका समराला के भूतपूर्व विधायक सरदार जगजीवन सिंह खिरनियां ने कहा कि खूनदान करना बहुत बड़ा पुन का काम है इस से बहुत से लोगों की जिंदगी बचाई जा सकती है हमें समय समय पर खूनदान करते रहना चाहिए उन्होंने खूनदान करने वाले सभी खुनदानीयों का ग्राम पंचायत दयालपुरा की और से धन्यवाद किया उनके साथ पहुंचे नगर कौंसल समराला के मीत प्रधान सतवीर सिंह सेखों मीत प्रधान ने भी लोगों को खुनदान करने के लिए प्रेरित किया इस अवसर पर जीता सरपंच दयालपुरा,संदीप सिंह दयालपुरा, लखखा दयालपुरा,रामलोक पंच,गुरजंट सिंह पंच,दीदार सिंह पंच,खुशविंदर दयालपुरा,अमन बौंदली और समूह गांव निवासी उपस्थित थे।
Keylinetimes.com