सरुपाराम प्रजापत, जिला मुख्य संवाददाताKey line timesअंधड़ व बारीश से हुआ नुक़सान48 विघुत पोल अंधड़ से उखड़े,टूटे, घरों में मकान के टिनशेड उड़ कर क्षतिग्रस्त हुवेखोखसर दक्षिण में शमशान घाट का टिनशेड़ उड़ा।मुख्य संवाददाता बाड़मेर। ग्राम पंचायत केसुम्बला भाटियान के सुजानियो की ढाणी में शनिवार रात 11.30 बजे तेज अंधड़ आने से कई जगह मकान ढ़हे, पेड़ व विघुत पोल टुट जाने से भारी नुकसान हुआ है।खोखसर दक्षिण शमसान घाट का टिनशेड़ अंधड़ में उड़ कर दुर जाकर क्षतिग्रस्त हो गया।सुजाणीयो की ढाणी केसुम्बला भाटियान निवासी के।आरभ खानs/o अलीखान मगलिया के रहवासी घर में 40फुट लम्बा 12फुट चौड़ा ईंटों से बना मकान ढ़ह गया मकान पर लगे लोहे के चद्दर दूर दुर तक उड़ गए।जिससे लोहे के टिनचेड क्षतिग्रस्त हो गए।ग्रामीण नासिर खान मंगलिया ने बताया कि अंधड़ ने गरीब का घर तहस नहस कर दिया।तीन कमरे तीनों ही क्षतिग्रस्त हो जाने पर पूरा परिवार खुले आसमान तले रहने को मजबुर हो गया है।इतना ही नहीं खारड़ा भारतसिंह व कैसुम्बला भाटियान क्षेत्र में करीब 1 दर्जन विघुत पोल उखड़ गए तथा 2 पोल टुट गए।केसुम्बला के सुजानीयो की ढाणी में केसुम्बला भाटियान से रतेऊ जाने वाले सड़क मार्ग के पास बनी ढाणी अबदे खांन के घर के ऊपर विघुत लाइन के तार टुटकर गिर गया ।उस समय परिवार के सभी सदस्य उसी घर के दुसरे कमरे में अंधड़ देख जागते बेठे थे वहीं अंधड में बिजली भी गुल हो रखी थी वरना जनहानि भी हो सकती थी। रविवार सुबह इस बारेे में डिस्काम कार्मिकों को जानकारी दी गई।इस बारे में सवाऊ पदमसिंह जीएसएस के कार्मिक मगाराम ने बताया कि क्षेत्र के खींपसर में 6, शहर में 5 ,केसुम्बंला भाटियान में 19व उंडु से सवाऊ पदमसिंह आने वाली विघुत लाइन के 18 पोल टुटकर क्षतिग्रस्त हो गये।सभी जगह विघुत लाईन ठीक करने में कार्मिक लगे हुए हैं।केसुम्बला भाटियान के सुजाणीयो की ढाणी में तो विघुत पोल व लाईन ठीक कर रहे हैं , सोमवार को बिजली व्यवस्था सुचारू करने के प्रयास में जुटे हुए हैं।फोटो– सुजाणीयो की ढाणी कैसुम्बला भाटियान के ।आसमानी रंग टिनशेड खोखसर दक्षिण शमशान घाट वाले दुर जाकर गिर गया।