विधालय में धूमधाम से मनाया गया मातृ दिवस

रामदेव बिश्ऩोई सजनाणी /की लाइन टाइम्स न्यूज़

घंटियाली ।छितरबेरा के राजकीय प्राथमिक विधालय भाटीयो की ढाणी मे नवयुवक व युवतियों ने रविवार देर शाम को मातृदिवस मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजक सामाजिक कार्यकर्ता भँवरी कालीराणा ने बताया की माँ का उपकार हम चाहे कितना भी माँ के लिए कर दे लेकिन उपकार नहीं चूकाया जा सकता ।अब गाॅवो मे भी समय के साथ साथ जागरूकता बढ़ने लगी ओर हर दिवस को मनाने लगे।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.