ब्यूरो चीफ अमर यादव कि लाइन टाइम्स जोधपुर
ग्रामीण अंचल मे इन दिनों विवाह-शादीयो की धूम चल रही है, जगह-जगह दुल्हा- दुल्हन की वेश में युवा परिणय सूत्र में बंध रहे हैं,शादियों को लेकर इन दिनों कुछ अलग ही तरह का ट्रेन नजर आ रहा है,शादी समारोह पूर्ण रूप से नशा मुक्त के साथ ही सादगी पूर्ण तरीके से संपन्न हो रहे हैं, क्षेत्र में इन दिनों शादी समारोह में न बैंड बाजो की धुन सुनाई दे रही है ना ही तेज ध्वनि प्रदूषण करने वाले डीजे साउंड नजर आ रहे है,इन तामझाम की जगह पर तबला वादन के साथ हारमोनियम पर क्षेत्रीय गायक कलाकारों की गायकी से समारोह बड़े ही सादगीपूर्ण तरीके से संपन्न हो रहे हैं,क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोपालसर निवासी श्रवण कुमार पुत्र मिश्री लाल लखानी की शादी में ना बैंड बजा ना शहनाई की धुन बजी शादी समारोह बड़ा ही शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ जो पूर्ण रूप से नशा मुक्त भी रहा, शादी समारोह के दौरान सभी आगंतुक मेहमानों का स्वागत करते हुए मेहमानों को उपहार स्वरूप संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की तस्वीरें भेंट की गई, बाबा साहेब की तस्वीरें भैंटकर्ता समाज सेवी भवानी सिंह लखानी ने बताया कि समारोह के दौरान बाबा साहब की तस्वीरें भैटकर हमने बाबासाहेब की विचारधारा के प्रचार प्रसार का काम किया,वही समस्त लोगों को बाबासाहेब के जीवन मूल्यों को ध्यान में रखते हुए उनके आदर्शों पर चलने की बात बताई।
NICE