चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की खंड स्तरीय मासिक बैठक संपन्न

बैठक में 16 मई को डेंगू दिवस मनाने के दिये निर्देश

ब्यूरो चीफ अमर यादव बालेसर।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बालेसर मुख्यालय पर सोमवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की खंड स्तरीय मासिक बैठक संपन्न हुई,बैठक में मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी ने 16 मई को डेंगू दिवस मनाने के निर्देश दिए।
मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रताप सिंह राठोड़ ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बालेसर मुख्यालय पर समस्त चिकित्सा अधिकारियों के साथ एएनएम,आशा सुपरवाइजर, आशा फैसिलिटेटर,डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं ब्लाक प्रबंधकों की मासिक समीक्षा बैठक ली गई जिसमें नसबंदी,टीकाकरण, माइक्रो प्लान,दस्त नियंत्रण पखवाड़ा के साथ 16 मई को डेंगू दिवस मनाने के निर्देश दिए गए ।
इस मौके पर डॉ दुर्गेश सिंह भाटी, डॉ रईस अहमद,डॉ अरशद खान,डॉ सतीश चौधरी, डॉ तमन्ना,डॉ श्यामसुंदर, राकेश वैष्णव, शैतान सिंह,सुखराम सारण, रावल रा, विश्वास कच्छावाह, मनोहर लाल खारिया, कानसिह,भंवर सिंह,सुमेरसिह जबरसिह सहित अन्य मौजूद रहे।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.