ओमप्रकाश राजपुरोहित मेघलासियां – की लाईन टाईम्स आगोलाई
जोधपुर – कैवल्य सेवा संस्था द्वारा पूर्व सैनिकों का सम्मान19 मई को संस्था की दूसरी वर्षगाँठ के अवसर पर जोधपुर में होगा। जिसमे मुख्य अतिथि निर्मल गहलोत होंगे साथ ही अध्यक्षता लेफ्टिनेंट कर्नल नारायणसिंह राठौड़ करेंगे । संस्था की निशा राठौड़ ने बताया कि संस्था इस बार ऐसे देश के सपूतों का सम्मान करेगी जो देश के दुश्मनों को करारा जवाब देते हुए खुद भी चोटिल हो गए। देश के ये फौजी भाई आज अंग भंग होने की वजह से सीमा पर नहीं जा सकते, परन्तु हमारे बीच रहकर समाज को गौरवान्वित करते हुए कंधे से कंधा मिलाकर खडे हैं। संस्थान उन वीर सैनिकों को सम्मानित करेगी जो कभी युद्व में दुश्मनों का काल बने थे। इस पुर्व मे केवल्या सेवा संस्था ने वीरागनाओ को सम्मानित किया व समाज सेवा मे अग्रणी बहिनो को बेस्ट महिला सम्मान आदि कार्यक्रम आयोजित किये गये है ।