राजेश कुमार, विशेष संवाददाता
Key line times
ऑटो में बैठी सवारियों से मोबाइल लूटने वाला लूटेरा गिरफ्तार
Keylinetimes.com
थाना साहिबाबाद चौकी प्रभारी हिन्डन एयर फोर्स एसआई रामकुमार कुंतल को मिली बड़ी कामयाबी लूटा हुआ मोबाइल अभियुक्त का तत्परता से पीछा करके बरामद किया गया
प्रभारी निरीक्षक साईं बाबा जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित ने चौकी प्रभारी हिंडन एयर फोर्स राम कुमार कुंतल को बताया मेरा मोबाइल टेंपो में से एक व्यक्ति छीन कर भाग गया चौकी प्रभारी. रामकुमार कुंतल अपने हमराह कांस्टेबल ऋषि कुमार को साथ लेकर बादी के साथ मोहन नगर अभियुक्त का पीछा करते हुए पहुँचें अभियुक्त पुलिस को देख कर भागने लगा रामकुमार कुंतल और कांस्टेबल ऋषि कुमार ने बहादुरी का परिचय देते हुए अभियुक्त को दौड़ाकर मोहन नगर शराब के ठेके पर पकड़ लिया पकड़े जाने पर अभियुक्त ने अपना नाम मेह राज पुत्र नूर मोहम्मद निवासी वार्ड नंबर 13 उस्मान कॉलोनी डासना थाना मसूरी बताया बताया तलाशी से अभियुक्त से वादी का लूटा हुआ मोबाइल बरामद किया गया जो उसने कमर के पीछे लोअर में दवा रखा था शक्ति से पूछने पर अभियुक्त ने बताया कि एनसीआर क्षेत्र में टेंपो में बैठकर जनता के लोगों का मोबाइल छीन कर भाग जाता मेरे द्वारा लूट की कई घटना की गई गई लूटा हुआ मोबाइल राहगीरों को बेच देता हूं।