शहर में आवारा कुत्तों का आंतक नोच नोच कर खा गए जीवित बछड़ी को एक को किया घायल
Key line times
समराला हनीश कौशल/गौरव दुआ/परमिंदर वर्मा
Keylinetimes.com
आज समराला के 5 नंबर वार्ड कंग मुहल्ला में आवारा कुत्ते एक जीवित बछड़ी नोच नोच कर खा गए और एक बछड़ी को घायल कर दिया जानकारी के अनुसार समराला के कंग मुहल्ला में पप्पू नामक व्यक्ति की बछड़ी को आवारा कुत्तों ने नोच नोच कर मार डाला पप्पू ने बताया कि उस के मवेशी घर के पास बनी चारदीवारी के अन्दर बांधे हुए थे बीती रात 10-12 आवारा कुत्ते चारदिवारी के अन्दर आ गए और वहां बांधे पशुओ पर हमला कर दिया और एक बछड़ी को नोच नोच कर मार डाला समराला शहर में आवारा कुत्तों का आंतक इस कदर है कि बच्चों को बाहर भेजते समय भी डर लगता है समराला प्रशासन इन आवारा कुत्तों पर लगाम लगाने मे नाकामयाब रहा है अगर आवारा कुत्तों का आंतक इसी प्रकार जारी रहा तो कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है प्रशासन को जल्द ही इस पर लगाम लगाने की जरूरत है।