जेपी मौर्या ब्यूरो चीफ गाजियाबाद :- जिले मे पुलिस की कमजोर पकड़ के चलते बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे है। कोतवाली क्षेत्र में तो अपराधी हावी होते जा रहे है औऱ पुलिस नाकाम साबित हो रही हॆ। आज सोमवार रात बदमाशों ने किरानामंडी के पास कारोबारी को गोली मार दी और उसका बैग लूट कर ले गए। उसमें लाखों रुपये की नगदी बताई जा रही है। बाइक पर सवार तीन लुटेरों ने इस वारदात को अंजाम दिया। गत माह भी बदमाशों ने दाल व्यापारी से लूटपाट की थी। शहर में हालात यह है कि बदमाशों के आगे पुलिस बौनी साबित हो रही है।घंटाघर के पास जुगनी गंज में राम अग्रवाल की हार्डवेयर की दुकान है। आज शाम साढ़े आठ बजे वह दुकान बंद कर किराना मंडी के पास गुप्ता कालोनी में अपने घर जा रहे थे। जैसे ही वे किराना मंडी के पास पंहुचे औऱ बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन्हें रोक लिया औऱ बैग छीनने का प्रयास किया। उनके विरोध करने पर बदमाशों ने उन्हें तीन गोलियां मारी औऱ बैग लूट कर फरार हो गय।गोली मारे जाने की सूचना से किरानामंडी में सनसनी फैल गई। राम अग्रवाल के परिजन भी मौके पर आ गई और घर में कोहराम मच गया। राम अग्रवाल को गंभीर हालत में यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत नाजुक बनी हुई औऱ उसे आईसीसीयू में रखा गया है। घंटाघर कोतवाली एसएचओ जयकरण सिंह का कहना है कि बैग में दो लाख रुपये थे। पुलिस अभियुक्तों का पता लगा रही है। एसपी सिटी श्लोक कुमार और व्यापार मंडल के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गएयशोदा अस्पताल में भर्ती कारोबारी
बता दें कि पिछले कुछ माह से कोतवाली क्षेत्र में बदमाशों का आतंक हे। खास कर कारोबारी बदमाशों के निशाने पर गत 16 अप्रैल को कोतवाली क्षेत्र में दाल व्यापारी रवि कुमार से बदमाशें ने साढ़े पांच लाख रुपये लूट लिए थे। इससे पहले 29 मार्च को बदमाशों ने सरायनजर अली में तेल व्यापारी ब्रजमोहन की हत्या कर पांच लाख से अधिक की नगदी लूट ली थी। हालांकि पुलिस बदमाशें को पकड़ने का दावा करती है मगर वारदात दर वारदात होने से पुलिस के खुलासे के दावे भी खारिज होते जा रहे हैं। कारोबारी को गोली मारे जाने से व्यापारियों में रोष है।