जेपी मौर्या ब्यूरो चीफ गाजियाबाद: स्कूलों और अभिभावकों में बढ़ते हुए विवाद को देखते हुए गाजियाबाद डीएम ने सख्त कदम उठाया है गाजियाबाद के छह नामी स्कूलों पर एक – एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है
जी डी गोयनका सैंट टैरेसा डीपीएस इंदिरापुरम वह तीन अन्य स्कूलों पर एक एक लाख का जुर्माना लगाया है
हालांकि डीएम रितु माहेश्वरी लगातार स्कूलों की मनमानी के खिलाफ लगातार कार्यवाही कर रही है लेकिन स्कूल की मनमानी के चलते डीएम ने ये कदम उठाया उठाया डीएम रितु महेश्वरी ने सभी स्कूलों को नोटिस जारी किए हैं,