साथ जीयेंगे साथ मरेगें की कसम के साथ युवक युवती फाँसी के फन्दे पर झूले।उज्जवल कुमार दूबे, विशेष संवाददाताKey line timesहाथरस सहपऊ,क्षेत्र के ग्राम मढापिथू मे प्रेमप्रसंग के चलते युवक-युवती फाँसी के फन्दे पर झूले। जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम लगभग छः बजे मढापिथु के जंगल (खेत) में मुकेश कुमार पुत्र श्यामवीर सिंह उपज़िला शाशकीय अधिवक्ता के खेत पर बनी नलकूप की कोठरी के निकट से गाँव के कुछ लोग गुजर रहे थे। तभी भीषण बदबू आने लगी। तो लोगों ने इधर-उधर देखा जब नलकूप के कमरे के नजदीक पहुंचे तो और अधिक बदबू आने लगी। कमरे में लगे जंगले से अंदर झाँककार देखा। तो दो लोग रस्सी के बने फंदे पर लटके दिखाई दिए। देखते ही व्यक्ति की चीख निकल गयी और इसकी सूचना जंगल में आग लग जाने की तरह फैल गयी। थोड़ी ही देर में हज़ारों की संख्या में लोग एकत्रित हो गए और कोतवाली सहपऊ के प्रभारी निरीक्षक जगदीश चंद्र मय पुलिस टीम के मौके पर पहुंचे। जिसकी सूचना क्षेत्राधिकारी सादाबाद के साथ-साथ ज़िले के पुलिस कप्तान को दी गयी। कोतवाली निरीक्षक व ग्रामीणों द्वारा नलकूप के कमरे के पास जाकर देखा तो दरवाज़ा अंदर से बंद था और खिड़की के द्वारा अंदर देखा गया एक युवक व युवती एक दुसरे की बाँहों में बाँह डालकर फांसी के फंदे पर झूलते नज़र पड़े। जिनसे तीक्षण गंध के साथ शवों से गिडारें चलती दिखाई दीं। जबकि इसी गांव से विगत हफ्ते छः मई को एक ही समुदाय के युवक- युवती लापता थे। जिसके तहत लड़की के पिता द्वारा कोतवाली सहपऊ पर दिनांक 7 मई को मुकद्दमा अपराध सं 52/19 धारा 363, 366 आईं पी सी के तहत दिगंबर उर्फ गवर्नर पुत्र सितारा उम्र 25 वर्ष मढ़ापिथू द्वारा मेरी पुत्री सोमोती उम्र लगभग 17 वर्ष को बहला-फुसलाकर भगा ले जाना के तहत अभियोग पंजीकृत कराया। जिसके चलते लड़के के परिवारीजन गांव से भागे हुए थे। युवक व युवती के लटके शवों को लेकर चर्चा होने लगी की गांव के ही फरार युवक-युवती तो नहीं हैं यह। इसकी सूचना लड़की के पिता शिव सिंह और लड़के के परिवारीजनों को दी गयी। मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी योगेश कुमार व फील्ड यूनिट टीम हाथरस तथा ग्राम प्रधान की उपस्थिति में दरवाज़े को तोड़कर युवक-युवती के शवों को फांसी के फंदों से उतार कर बहार बहार लाया गया। जहाँ सडे-गले शवों की शिनाख्त कपड़ों आदि के माध्यम से लड़की के पिता व चाचा द्वारा अपने पुत्र-पुत्री बताये गए। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जगदीश चंद्र व पुलिस टीम द्वारा विधिक कार्यवाही करते हुए शवों को पोस्टमॉर्टम हेतु भेजा गया है। इस दौरान भाजपा नेता प्रीती चौधरी, लाहौर सिंह प्रधान, सपा नेता कैलाश ठेनुआ, उम्मीद सिंह प्रधान, रामकुमार कलोदि काका प्रधान मढापिथू व मोनू चौधरी के साथ सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे।