रिपोर्टिंग-अमर यादव
जन्मजात हृदय विकृति से गृसीत एक बच्चे को किया जिला अस्पताल रेफर
बालेसर खण्ड के मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रताप सिंह राठौड़ ने बताया की मंगलवार को आरबीएसके मोबाइल हेल्थ टीम A के प्रभारी डॉ धीरज गोयल ने बावरली ग्राम पंचायत के आंगनवाड़ी पाठशालाओं मे उपस्थित छात्र व छात्राओ के स्वास्थ्य की सम्पूर्ण जांच की इस दोरान कुल 130बच्चों के स्वास्थ्य की जांच हुई उनमे से एक बच्चे के दिल की धड़कन असामान्य सुनाई दे रही थी जिसको जिला अस्पताल रेफर किया गया जिसकी निःशुल्क जांच एंव उपचार होगा।
इस दोरान एएनएम मन्जू कुमारी,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,सहायिका,आशा सहयोगी ,उपस्थित रही।
स्वास्थ्य जांच के उपरांत बच्चों को विटामिन A की खुराक पिलायी गयी जिससे बच्चो मे रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास हो,अन्धता,मोतियाबिंद,आंखो की रोशनी कम ना हो एंव बच्चो का समुचित विकास हो।